मुख्य मार्गो को छोड़ गलियों में नहीं मिली सफाई

जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन का सफाई अभियान केवल मुख्य मार्गो तक सिमट कर रह जाता है। अधिकारी भी अपनी पीठ थप-थपाकर इतिश्री कर लेते हैं। इसकी पोल शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व एसपी राजकरन नय्यर के निरीक्षण में खुली, जब वह रुहट्टा में शांति नगर मोहल्ला में गए। वहां गंदगी देखकर उन्होंने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई।

निरीक्षण के दौरान पाया कि नालियों में बहुत दिन से सफाई नहीं की गई है और सड़क भी टूटी हुई मिली। जिस कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को निर्देश दिया कि तत्काल नालियों की साफ-सफाई कराएं। बारिश के समय में जलभराव के स्थिति की शिकायत न आए, बरसात के समय शिकायत आने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर में गलियों की सफाई व्यवस्था इसी तरह चौपट है, न तो नालियों की सफाई ठीक ढंग से होती है न कूड़ों का उठान समय पर। बस सफाई कर्मियों की फौज मुख्य मार्गो पर ही सिमटकर रह जाती है। इस मौके पर एडीएम भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, सफाई निरीक्षक हरिशचंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.